लाखनमाजरा थाना क्षेत्र के गांव घड़ौठी का मामला
महम, 6 जनवरी
लाखनमाजरा थाना क्षेत्र के गांव घड़ौठी के एक खेत से किसान का काफी सामान चोरी हो गया। किसान वीरेंद्र पुत्र सज्जन ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी है।
वीरेंद्र का कहना है कि वह मूल रूप से गांव बडछप्पर का रहने वाला है। गत पांच सालों से गांव घड़ौठी में खेती कर रहा है। वीरेंद्र का कहना है कि रात को उसके खेत से इन्वर्टर, बैटरी, सिलेंडर, दो मोटर मोनोब्लॉक, बेल, गुल्ला व एक फ्रीज चोरी हो गया।
पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एफआईआर
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews