भारत विकास परिषद् की महम शाखा के सौजन्य हुई प्रतियोगिता
महम, 5 नवंबर (इंदु दहिया)
भारत विकास परिषद् की महम शाखा के सौजन्य से बीपीएस स्कूल महम में ’भारत को जानो’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेजबान बीपीएस स्कूल ने इस प्रतियोगिता के सीनियर तथा जूनियर दोनों वर्गों में प्रथम स्थान हासिल किया है। कार्यक्रम के मुख्यातिथि पवन कुमार गोयल रहे।
सीनियर वर्ग में दूसरा स्थान महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल महम तथा तीसरा स्थान चैतन्य टेक्नो स्कूल की टीम ने प्राप्त किया।
जूनियर वर्ग में दूसरा स्थान आर्य सीसे स्कूल मदीना ने तथा तीसरा स्थान एचडी सीसे स्कूल खेड़ी ने प्राप्त किया। शाखा के सौजन्य से विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता संचालन में बीपीएस स्कूल संचालक धर्मेंद्र धत्तरवाल, शाखा के प्रांतीय महासचिव विजय रोहिल्ला तथा शाखा सदस्य विकास गोयल का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर दिनेश गुप्ता, पवन गोयल, तिलक परूथि, सुशील गोयल, सुशील गुप्ता, विजय रोहिल्ला, अध्यक्ष बजरंग गोयल, सचिव अतुल गर्ग, कोषाध्यक्ष प्रदीप गोयल, आदित्य शर्मा व लवली गोयल आदि भी उपस्थित रहे। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews