निंदाना के कालसर तालाब के सौंदर्यकरण को लेकर ग्रामीणों ने बैठक

96लाख रूपए खर्च होंगे निंदाना के कालसर तालाब पर

गांव ने बनाई कमेटी, मिलेंगे डीसी से
महम

गांव निंदाना के ऐतिहासिक व सर्वाधिक प्राचीन तालाब कालसर तालाब का सौंदर्यकरण होगा। सौंदर्यकरण पर 96 लाख रूपए खर्च होंगे। ग्राम पंचायतें इन दिनों भंग हैं। ग्रामीणों ने इस कार्य को पूरा करने के लिए कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी शीघ्र ही डीसी कैप्टन मनोज कुमार से मिलेगी। इस कमेटी में मोहकम, हंसराज, राजा फौजी, सुरेश, संदीप नेहरा, आजाद भोगजी व रणजीत सिंह आदि को शामिल किया गया है।

निंदाना का प्राचीन कालसर तालाब, अब है खस्ता हाल

गांव बसने के समय का है कालसर तालाब
ग्रामीण कृष्ण नहरा ने बताया कि उन्होंने बुजुर्गों से सुना है कि कालसर तालाब गांव के बसने के समय का है। इस इलाके में पानी की कमी थी। ग्रामीणों ने बारिश का पानी एकत्र करने के लिए यह तालाब खोदा था।
सीएम नहाते थे
प्रदेश के वर्तमान सीएम मनोहरलाल का जन्म निंदाना गांव में ही हुआ था। नहरा खाप युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप नेहरा ने बताया कि सीएम स्वयं ये कह चुके हैं कि गांव निंदाना के कालसर तालाब में नहाते थे। ग्रामीणों का कहना है कि तालाबों का सौंदर्यकरण सरकार की एक अच्छी पहल है।
वर्तमान में है खस्ता हालात
वर्तमान में कालसर तालाब की हालात खस्ता है। तालाब में अत्यंत गंदा पानी भरा है। कई वर्षों से इसकी सफाई नहीं हुई है। बारिश का पानी आने के रास्ते बंद हैं केवल गंदा पानी ही इस तालाब में जमा हो रहा है।
ये है योजना
डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया है कि इस योजना के तहत तालाबों का सुधारीकरण करके घरों से निकलने वाले गंदे पानी (शौचालय के अपशिष्ट जल को छोड़कर) को कंस्ट्रक्टेड वेटलैंड टेक्नोलाॅजी द्वारा उपचारित करने के बाद तालाबा में डाला जाएगा ताकि पानी का प्रयोग सिंचाई आदि के लिए किया जा सके।24c न्यूज/ इंदु दहिया 8053257789

आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *