मनाया गया 72वां वन महोत्सव
महम
गांव खरकड़ा के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को 72वां वन महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में 101 पौधे रोपित किए गए। कार्यक्रम के मुख्यातिथि पूर्व मुख्याध्यापक एवं अधिवक्ता कर्मबीर सिंह थे। अध्यक्षता प्राचार्य जितेंद्र नाथ गौड ने की।
कर्मबीर सिंह ने घटने वन क्षेत्र को चिंता का कारण बताया। उन्होंने कहा कि हम शीघ्र ही नहीं चेते तो समस्या विकराल हो जाएगी। इस अवसर पर छा़त्राओं ने गीतों व भाषणों के माध्यम् से पौधों के महत्व पर प्रकाश डाला। प्राचार्या जितेंद्र गौड़ ने इस अवसर पर कहा कि केवल पौधे लगाना ही नहंी, बल्कि उनका सरंक्षण करना भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन कम से कम वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। अध्यापिका सीमा, सुनीता व डीपीई ज्योति ने लगाए गए पौधों के सरंक्षण व रिकार्ड रखने की जिम्मेदारी ली। इस अवसर पर बिजेंद्र ंिसह, पुषा रानी, सगीता, दिप्ती व मंजीत आदि भी उपस्थित रहे।(विज्ञप्ति)24c न्यूज/ इंदु दहिया 8053257789
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews