अमेरिका स्थित सिस्को (CISCO) ने हरियाणा के गुड़गाँव जिले में …….. का शुभारंभ किया।
GK-24c-26
24c न्यूज़ पर सामान्य ज्ञान से सबंधित प्रश्नों की एक श्रृंखला शुरू की गई है। यह सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों तथा अन्य विद्यार्थियों के साथ-साथ सामान्य ज्ञान में रुचि रखने वालों के लिए भी उपयोगी व रुचिकर होंगे।
एक निश्चित समय के बाद 24c न्यूज़ द्वारा इन प्रश्नों पर आधारित एक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। प्रतियोगिता के प्रश्न इन्ही प्रश्नों में से पूछे जाएंगे।
अतः इन प्रश्नों को न केवल ध्यान से पढ़े, बल्कि लिख भी लें।
1. खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय की मेगा फूड पार्क्स योजना के तहत, …में एक मेगा फूड पार्क स्थापित किया जा रहा है।
(a) आलमपुर, फरीदाबाद
(b) चिरी, रोहतक
(c) सिवान, कैथल
(d) बरही, सोनीपत
2. हरियाणा राज्य सरकार, 2019 की समाप्ति तक सरकारी स्कूल के छात्रों में, 80 प्रतिशत श्रेणी-स्तर की योग्यता प्राप्त करने के लिए, एक विशिष्ट ……. कार्यक्रम की अगुवाई कररही है।
(a) शिक्षण विकास
(b) सर्व शिक्षा अभियान
(c) सक्षम घोषणा
(d) राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान
3. अमेरिका स्थित सिस्को (CISCO) ने हरियाणा के गुड़गाँव जिले में …….. का शुभारंभ किया।
(a) प्रबंधन और स्वचालन केंद्र
(b) ग्लोबल सर्वर लैब
(c) डेटा एनालिटिक्स लैब
(d) ग्लोबल साइबर रेंज लैब
4. सुरेंद्र शर्मा एक ……..है।
(a) चित्रकार
(c) पहलवान
(b) लोक गायक
(d) कवि और ठिठोलिया
5. माझिमनिकाय और दिव्यदान साहित्य में हरियाणा से संबंधित जानकारी है। वे ……… साहित्य हैं।
(a) हरियाणवी
(b) बंगाली
(c) जैन
(d) बौद्ध
Answer Key:- 1- D, 2-C, 3-D, 4-D, 5-D
कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।
GK प्रभारी