ताऊ देवीलाल को पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद किया

20वीं पुण्यातिथि पर किया माल्यापर्ण, बताया 36 बिरादरी का मसीहा

पूर्व उपप्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल को बेशक आज दुनिया से गए 20 साल हो गए हैं, लेकिन लोगों के दिलों में वे आज भी जिंदा हैं। उनकी 20वीं पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद किया तथा गांव खरकड़ा में उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया।

इनेलो के हलका अध्यक्ष संदीप नेहरा ने कहा कि जननायक ताऊ देवीलाल 36 बिरादरी के मसीहा थे। वे जाति और धर्म से बहुत ऊपर थे। उन्होंने देश की राजनीति को नई दिशा दी है। नेहरा ने कहा कि बुढापा पेंशन, विधवा पेंशन, जननी योजना, विभिन्न समाजों की चैपालें तथा गरीब मजदूर को रोजगार तथा सहायता देने के लिए योजनाएं बनाई। उन्होंने कहा कि ताऊ देवीलाल आज होते तो किसानों की यह हालात नहीं होती। वे हर वर्ग का दुःख समझते थे। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव जितेंद्र दांगी, डा. देवेंद्र साहरण, जस्सा राठी, पवन सैमाण, अनूप सैमाण, धर्मबीर अजायब, तकदीर अजायब, धीरेंद्र बडाभैण, कृष्ण नहरा, मोहित पंवार, सतीश सैनी, गोपी नहरा, सतीश राठी, सतीश बलहारा, सत्यवान खरैंटी, विशाल मग्गू आदि कार्यकर्ताओं ने ताऊ देवीलाल को श्रद्धांजलि दी तथा उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया।

आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *