मां भवानी धार्मिक एवं समाज कल्याण समिति ने लगाया शिविर
महम
मां भवानी धार्मिक एवं समाज कल्याण सेवा समिति की ओर से समिति के संस्थापक समाज सेवी स्वर्गीय निरंजनदास सिंगला की दूसरी पुण्य तिथि पर पंजाबी स्नेह भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।समिति के संरक्षक अध्यापक अजमेर सिंहमार व महासचिव विपुल सिंगला ने बताया की शिविर में 125 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया है।उन्होंने बताया कि शिविर में प्रमुख समाज सेवी एलपीएस बोसार्ड रोहतक के एमडी राजेश जैन मुख्यअतिथि रहे।अध्यक्षता रैडक्रास सचिव देवेन्द्र चहल ने की।जबकि खण्ड शिक्षा अधिकारी विजेन्द्र हुड्डा एअग्रवाल सभा के पूर्व प्रधान पवन गोयल व आनन्द आई होस्पीटल के डायरैक्टर डा आनन्द शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए । शिविर में दिनेश शर्मा ने 49 वीं बार,जोगिन्द्र अहलावत ने 41 वीं बार, हरदीप ने 38 वीं बार, प्राध्यापक संदीप मोर व अजय खेडी ने 26 वीं बार, अमीन खान ने 26 वीं बार, बब्लू मितल ने 18 वीं बार, विपुल सिंगला ने 15 वीं बार, दीपक व राजेश आर्य ने 12 वीं बार,बिन्द्र, अजय जैन व शुभम गुप्ता ने 11 वीं बार, साहिल खत्री ने 8 वीं बार, प्रिंस खत्री व दीपक दहिया ने 7वीं बार, एडवोकेट संदीप बंसल, अध्यापक गुलाब सिंह एबलजीत सिंह, अमन बेरवाल व अमन सैनी ने 5 वीं बार तथा अनन्त मितल ने 18 वर्ष पूरे होते ही प्रथम बार रक्तदान किया।कार्यक्रम में बिजेन्द्र डाभोदिया की देख रेख में मेरा शहर हरा.भरा मुहिम के तहत मुख्यअतिथि राजेश जैन व अध्यक्ष देवेन्द्र चहल ने शिविर स्थल पर पौधारोपण भी किया ।इस अवसर पर श्रीकृष्ण भक्त जी,दिनेश गुप्ता,विजय मितल,अग्रवाल सभा के प्रधान अनिलराय गोयल, अजय सिंगला, बसन्तलाल गिरधर, बंटी सिंहमार,अशोक गर्ग, सुशील गुप्ता ,अमित गोयल,मुकेश गर्ग व गुड्डु आदि उपस्थित थे।(विज्ञप्ति)24c न्यूज/ इंदु दहिया 8053257789
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews