प्राचार्या मनीषा ने दिखाई हरीझंडी
महम, 21 अप्रैल
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैमाण की छात्राओं ने शुक्रवार को ’आओ स्कूल चलें’ रैली निकाली। रैली को प्राचार्या मनीषा ने हरीझंडी दिखाई।
छात्राओं ने गांव की गलियों में घूमकर ग्रामीणों को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। रैली के दौरान छात्राओं के साथ स्कूल स्टाफ भी रहा। स्कूल के शिक्षकों ने ग्रामीणों से कहा कि नया शिक्षा सत्र आरंभ हो चुका है। बच्चों को स्कूल भेजना आरंभ करें। यदि बच्चांे को देरी से स्कूल भेजा जाएगा तो उनका पढ़ाई का नुकसान होगा। स्टाफ सदस्य गांव की चौपालों और नुक्कड़ों पर बैठे ग्रामीणों से मिले तथा ग्रामीणों को विद्यार्थियों को सरकारी स्कूलों से मिलने वाली सुविधाओं के बारें में बताया तथा कहा कि वे इन सुविधाओं व योजनाओं का लाभ उठाएं। ग्रामीणों को बच्चे सरकारी स्कूलों में ही भेजने के लिए प्रेरित किया। इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews