पहले भी कई उपलब्धि हासिल कर चुकी है छात्रा निशा
स्कूल प्रबंधन ने छात्रा को दी शुभकामनाएं
महम
रामकृष्ण परमहंस वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (आरकेपी), मदीना की पूर्व छात्रा निशा ने शानदार उपलब्धि हासिल की है। स्कूल की 2015-16 सत्र की छात्रा निशा को यूपीएससी जियोकमेस्टि परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 17वां स्थान हासिल हुआ है।
स्कूल के चेयरमैन रवींद्र दांगी तथा निदेशक साहिल दांगी ने निशा को बधाई दी है तथा कहा है कि निशा की इस उपलब्धि से विद्यालय के साथ-साथ छात्रा के माता-पिता भी गौरवान्वि हुए हैं। विद्यालय को विश्वास है कि निशा आगे और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करेगी। इसके लिए स्कूल प्रबंधन की ओर से निशा को शुभकामनाएं दी गई हैं।
निशा के अभिभावकों ने कहा है कि स्कूल के सहयोग, मार्गदर्शन व उच्च स्तरीय शैक्षणिक ज्ञान के चलते निशा यह उपब्धि हासिल कर पाई है।
ये उपलब्धियां भी हैं निशा के नाम
निशा की यह पहली उपलब्धि नहीं है। इससे पूर्व निशा ने वर्ष 2020 में सीएसआईआर (नेट-जेआएफ) परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 66वां रैंक हासिल किया था। वर्ष 2021 में निशा ने गेट परीक्षा में 61वां रैंक प्राप्त किया था। दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews