गांववासियों को किया सफाई के प्रेरित
महिलाएं, बच्चे सब जुटे जलघर की सफाई में
कपिल खरकड़ा
कहते हैं जब जज्बा और जोश हो तो उम्र के मायने नहीं होते। गांव खरकड़ा की सेवानिवृत अध्यापिका उदयकौर गांव के लिए नई मिसाल पेश कर रही है। उदयकौर ने ग्रामीणों को जलघर की सफाई के लिए प्रेरित किया। ग्रामीणों ने उसकी बात सुनी भी और जलघर की सफाई की। सफाई कार्य में महिलाएं व बच्चे भी शामिल हुए। खासकर ंस्कूली छात्राओं को विशेष सहयोग रहा।
गांव में है पानी की समस्या
उदयकौर का कहना है गांव में पेयजल का भीषण संकट है। कई-कई दिनों में पानी आता है। जो पानी आता है वह गंदा होता है। इस संबंध में कई बार ग्रामीण जनस्वास्थ्य विभाग को गुहार लगा चुके हैं। आंदोलन तक कर चुके हैं। कोई सुनवाई नहीं हो रही।
गर्मी के मौसम को देखते हुए की सफाई
उदयकौर का कहना है कि आगे गर्मी का मौसम आ रहा है। गर्मी के मौसम में गंदे पानी से कुछ राहत मिल सके, इसलिए जलघर का सफाई अभियान चलाया गया है। जलघर में शराबी व आवारा लोग गंदगी फैला देते हैं। शराब की बोतलें तक फैंक देते हैं। सफाई कार्य को प्रेरित करने में राजेश, दीपांशु, राहुल, विक्की, दयानंद, सुनीता, बिमला, मीना, चंद्रावल, कमलेश व संतरा आदि का भी सहयोग रहा।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews