हरियाणा का रेवाड़ी जिला किस पारंपरिक धातु कार्य के लिए विशेष रूप से प्रसिद्ध है?
GK-24c-29
24c न्यूज़ पर सामान्य ज्ञान से सबंधित प्रश्नों की एक श्रृंखला शुरू की गई है। यह सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों तथा अन्य विद्यार्थियों के साथ-साथ सामान्य ज्ञान में रुचि रखने वालों के लिए भी उपयोगी व रुचिकर होंगे।
एक निश्चित समय के बाद 24c न्यूज़ द्वारा इन प्रश्नों पर आधारित एक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। प्रतियोगिता के प्रश्न इन्ही प्रश्नों में से पूछे जाएंगे।
अतः इन प्रश्नों को न केवल ध्यान से पढ़े, बल्कि लिख भी लें।
1. हरियाणा का ……… शहर, दुनिया में ‘षोडी यार्न’ का सबसे बड़ा केंद्र है।
(A) अम्बाला
(B) पानीपत
(C) पंचकुला
(D) सिरसा
2. हरियाणा का रेवाड़ी जिला किस पारंपरिक धातु कार्य के लिए विशेष रूप से प्रसिद्ध है?
(A) तांबे के खाना पकाने के बर्तन
(B) चाँदी के बर्तन
(C) पीतल के बर्तन
(D) एल्यूमिनियम के बर्तन
3. हरियाणा के किस खिलाड़ी को हरियाणा हरिकेन के उपनाम से भी जाना जाता है?
(A) श्री कपिल देव
(B) श्री विजेंद्र सिंह
(C) श्री जोगेंद्र शर्मा
(D) श्री योगेश्वर दत्त
4. हरियाणा के किस त्योहार में पवित्र सरोवरों-सन्नहित सरोवर और ब्रह्म सरोवर के पवित्र जल में स्नान करने का अनुष्ठान (रिवाज) है?
(A) सूरजकुंड महोत्सव
(B) गीता जयंती समारोह
(C) विरासत त्योहार
(D) कार्तिक महोत्सव
5. हरियाणा में पैदा की जाने वाली तीन मुख्य खरीफ फसलें है:
(A) धान, गन्ना, कपास
(B) मिर्च, गेंहू, ज्वार
(C) बाजरा, गेहूं, दाले
(D) बाजरा, सूरजमुखी, सरसों
सौजन्य से
Answer Key:- 1- B, 2- C, 3- A, 4- B, 5- A
कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।
GK प्रभारी
Download 24C News app: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews